13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़दही गांव में भाजपा व झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प

बड़दही गांव में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है.

बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के बड़दही गांव में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा एवं झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से बिंदापाथर थाने में आवेदन दिया गया है. प्रथम पक्ष भाजपा कार्यकर्ता ननी गोपाल यादव ने दिये आवेदन में बताया है कि चुनाव प्रचार के लिए भाजपा की प्रचार गाड़ी बड़दही गांव गयी थी. इसी दौरान उसी गांव के झामुमो कार्यकर्ता बम भोला सिंह ने प्रचार गाड़ी को रोक कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया और उसके चालक के साथ मारपीट भी की. वहीं दूसरे पक्ष के झामुमो कार्यकर्ता बम भोला सिंह ने भी थाने में आवेदन दिया. बताया कि भाजपा प्रचार गाड़ी में भाजपा कार्यकर्ता ननी गोपाल यादव एवं आठ अन्य भाजपा कार्यकर्ता ग्रामीणों को बरगला रहे थे. पैसा बांट कर लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे थे, जिसका विरोध किया गया. इस संबंध में बिंदापाथर थाना प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत मामले की जांच की जायेगी. इधर घटना की सूचना पाकर नाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माधव चंद्र महतो बिंदापाथर थाना पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा प्रचार वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं भाजपा कार्यकर्ता ननी गोपाल यादव के साथ मारपीट की गयी है. आरोपी को अविलंब गिरफ्तार करें अन्यथा भाजपा थाने का घेराव करेगी. वहीं घटना की सूचना पाकर झामुमो के वरीय नेता नित्यानंद सिंह भी थाने पहुंचे. बताया कि भाजपा पैसा के बल पर लोगों को अपने पक्ष करने का प्रयास कर रहा था. प्रचार गाड़ी के माध्यम से पांच-पांच सौ रुपए प्रति वोटर बांट रहे थे, जिसे झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. ऐसा ही मामला नाला थाना क्षेत्र में भी हुआ है, जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया है. इस संबंध में थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें