Loading election data...

मिहिजाम में छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई हुआ तेज

मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय पूजा आरंभ हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 9:38 PM

फोटो – 16 मिहिजाम के बड़ी तालाब में चल रहा सफाई कार्य प्रतिनिधि, मिहिजाम महापर्व छठ का आगाज मंगलवार से होगा. मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय पूजा आरंभ हो जायेगी. पूजा को लेकर छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की ओर से तैयारियां की जा रही है. लोग आवश्यक पूजन सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. इसे लेकर बाजारों में चहल पहल का आलम है. छठ पूजा में साफ-सफाई को विशेष महत्व दिया जाता है. नगर के लगभग सभी तालाबों की साफ-सफाई का कार्य काफी तेजी से हो रहा है. साफ सफाई में पूजा समितियां जोर शोर से जुटी हुई है. स्थानीय लोग भी अपने स्तर से छठ घाटों के निर्माण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. नगर परिषद की ओर से पूजा कमेटियों को सफाई कार्य में सहयोग दिया जा रहा है. चित्तरंजन रेलनगरी के विभिन्न जलाशयों व अजय नदी तट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अर्घ्य अर्पण के लिए पहुंचते हैं. सभी जलाशयों व अजय नदी में घाट निर्माण चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version