जामताड़ा. शहर में पिछले 14 दिनों से सफाई कार्य बंद है. सड़कों पर कूड़े-कचरे का ढेर लगा हुआ है. चहुंओर गंदगी फैलने से शहरवासियों को परेशानी हो रही है. प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. नगर पंचायत के सफाईकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन की ओर से भी कोई पहल नहीं किया जा रहा है, जिसका खामियाजा शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है. शहर का सफाई नहीं हाेने से चौक- चौराहे, मुहल्ले, वार्ड और मुख्य सड़कों पर कचरा जमा है. अब इन कचरों से बदबू आने लगी है. इससे महामारी फैलने का डर बना है. उधर, झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के तत्वावधान में छह सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य भर में निकायकर्मी हड़ताल पर हैं. जामताड़ा नगर पंचायत के दैनिक, सफाई कर्मी भी 14 दिनों से हड़ताल पर हैं. संघ के अध्यक्ष आलोक हाड़ी ने बताया कि हम सभी दैनिक मजदूर शांतिपूर्ण हड़ताल कर रहे है. सरकार इसे गंभीरता से नहीं ले रही है. कहा हम सभी दैनिक कर्मी अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय नगर पंचायत की सेवा में गुजार दिए हैं, परंतु हमारी सेवा को नियमित करने की दिशा में सरकार ने कोई पहल नहीं की. हम सभी एकजुट हैं. हम लोग अपने मांग की प्राप्ति तक हड़ताल जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है