मिहिजाम. एनएसएस की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान शनिवार को जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में चलाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य कृष्ण मोहन शाह ने की. स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संदेश आमजनों तक पहुंचाने की पहल की गयी. मौके पर एनएसएस के कैडेट्सों को टोपी, डायरी, पेन, हैंड ग्लब्स प्राचार्य ने प्रदान किया. स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर अपने परिवेश को स्वच्छ रखने का संदेश दिया. कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत कुमार यादव, देवकी पंजियारा, बासुकीनाथ प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक करना है. स्वच्छ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है. लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली. मौके पर डॉ राकेश रंजन, पूनम कुमारी, अमिता सिंह, पुष्पा टोप्पो, शबनम खातून, डॉ सोमेन सरकार, दिनेश किस्कु, सतीश शर्मा, उपेंद्र पांडेय, राजू मिस्त्री, दिनेश रजक, रेखा शर्मा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है