जामताड़ा. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जामताड़ा महाविद्यालय में एनएसएस वन की ओर से बुधवार को सफाई अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी के कैडेट्सों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिक्षकों ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए आवश्यक है. हमें हमेशा स्वच्छता के साथ-साथ आसपास में स्वच्छ वातावरण निर्माण में योगदान देना चाहिए. प्रो नीलम कुजूर ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ स्वभाव एवं स्वच्छ संस्कार का निर्माण होता है. हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना है. दूसरों को भी जागरूक करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है