मनरेगा की पुरानी योजनाएं करें क्लोज : बीडीओ
बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई.इस अवसर पर प्रखंडस्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी.
नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बैठक हुई. इस अवसर पर प्रखंडस्तर पर चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बारी-बारी से रोजगार सेवक, पंचायत सचिव व कनीय अभियंता से योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. अधूरे अबुआ आवास, पीएम आवास, मनरेगा की योजनाएं जल्द पूर्ण करने, नयी योजना की फाइल तैयार करने व पुरानी योजनाओं को एक सप्ताह के अंदर क्लोज करने का निर्देश दिया. मौके पर कनीय अभियंता सुमन पंडित, अमित कुमार, जितेंद्र टुडू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है