नाला. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को नाला विधानसभा क्षेत्र के बाघमारा गांव पहुंचेंगे, बता दें कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो का निधन 8 दिसंबर को हो गया था. विधानसभा सत्र चलने के कारण मुख्यमंत्री उस दिन नहीं पहुंच पाये थे. उनकी आत्मा की भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने के लिए मुख्यमंत्री बाघमारा स्थित मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. विस अध्यक्ष के पाटनपुर आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कुमुद सहाय, पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब नाला विधानसभा क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हेलीपैड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, उपविकास आयुक्त निरंजन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, डीआरडीए निदेशक जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है