सीओ व बीइइओ ने की बूथों की स्थिति की समीक्षा
विधानसभा चुनाव को लेकर सीओ हिम्मत लाल महतो व बीइइओ मिलन कुमार घोष ने मध्य विद्यालय फतेहपुर में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की.
फतेहपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर सीओ हिम्मत लाल महतो व बीइइओ मिलन कुमार घोष ने मध्य विद्यालय फतेहपुर में मंगलवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में मतदान केंद्र वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हुए. मौके पर मतदान केंद्र वाले भवनों की स्थिति, मतदान केंद्रों की संख्या, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, रैंप, बिजली के साथ साथ इमरजेंसी लाइट आदि सुविधाओं की समीक्षा की गयी, जहां रैंप, बिजली, शौचालय आदि की स्थिति ठीक नहीं है उसको ठीक कराने दिशा निर्देश दिया गया. प्रधानाध्यापकों से मतदान केंद्रों की सही जानकारी ली गयी. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, राजेश कुमार दां, टेकलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है