नारायणपुर. राजस्व ग्राम प्रधान की बैठक में लगातार तीन माह तक बैठक में अनुपस्थित रहने एवं राजस्व वसूली प्रतिवेदन जमा नहीं करने वाले नारायणपुर के 35 राजस्व ग्राम प्रधानों को अंचल अधिकारी के कार्यालय की ओर से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. अंचल कार्यालय के अनुसार शमसुद्दीन मियां, मोहम्मद शमसुद्दीन मियां, दीन मोहम्मद, नागेंद्र प्रसाद सिंह, लाल मोहम्मद, निहालुद्दीन शेख, शाहजहां मियां, गुलाब चंद्र दत्ता, हमीद मियां, समीउल हक, सूर्य मरांडी, जेबन बीबी, सहदेव मुर्मू, शहादत मियां, खुदा बख्श अंसारी, रिजवान अंसारी, वसीम अंसारी, लखीराम पंडित, रेकलाल सिंह, हुसैन अंसारी, जयपाल बास्की, निवास चंद्र मंडल, मोहम्मद नूरुद्दीन अंसारी, मिसिर सोरेन, बनवारी राय, मोहेलाल सोरेन, चरण मरांडी, गोविंद सोरेन, इम्तियाज मियां, लालमोहन सिंह, अब्दुल करीम, मोहम्मद मुर्तजा, तैयब अंसारी, सत्यनारायण, शहद मियां को नोटिस जारी किया गया है. कहा गया है कि वर्ष 2024-25 का राजस्व से संबंधित प्रतिवेदन अप्राप्त है. जिसके कारण अंचल का समेकित प्रतिवेदन तैयार करने में कठिनाई हो रही है और न ही आप मासिक बैठक में भाग ले रहे हैं. पत्र प्राप्ति के साथ ही प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये. प्रतिवेदन आप प्राप्त रहने पर आपके प्रोत्साहन राशि भुगतान पर विचार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है