सीओ ने बूथों में बिजली, पानी की सुविधा का लिया जायजा
सीओ देवराज गुप्ता ने गुरुवार को टोपाटांड़, सिंदरी, पांडेडीह, डोकीडीह में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
नारायणपुर. सीओ देवराज गुप्ता ने गुरुवार को टोपाटांड़, सिंदरी, पांडेडीह, डोकीडीह में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि 20 नवंबर को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन होना है. लोगों को निर्भिक होकर मतदान करना है. मतदान केंद्र पर आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर तैयारी की जा रही है. दिव्यांग, वृद्ध व अति वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है, ताकि मतदान के दिन केंद्र पर सुगमतापूर्वक पहुंच सकें और मतदान कर सकें. कहा कि जिन मतदाताओं का पहचान- पत्र अभी तक नहीं आया है वे अपने बीएलओ से संपर्क करें. उन्हें मतदाता पहचान-पत्र मिल जायेगा. सीओ ने विभिन्न गांवों में मतदाताओं से भी बातचीत की. कहा कि प्रकार का कोई प्रलोभन या दबाव देता है तो इसकी शिकायत करें कार्रवाई होगी. मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, निर्वाचन कोषांग के मनोज कुमार मंडल सहित बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है