मिहिजाम. चिरेका को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गयी है. को-ऑपरेटिव सोसाइटी सदस्यों के चयन को लेकर 12 फरवरी को मतदान होगा. सहकारी समिति की ओर से 15 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन कर इसकी घोषणा की गयी थी. सीसीएस चुनाव में चिरेका में कार्यरत रेलवे कर्मचारी भाग लेते हैं. वोटों की गिनती और नतीजे उसी दिन घोषित किए जायेंगे. इस बार सीसीएस के कुल मतदाताओं की संख्या 6550 है. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या महज 5497 है. इस सहकारी समिति का चुनाव हर पांच साल में होता है. 2019 में पिछले चुनाव में 42 प्रतिनिधि चुने गए थे. इस बार प्रतिनिधियों की संख्या घटकर 31 हो गयी है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक 200 मतदाताओं पर एक प्रतिनिधि का चयन होगा. राज्य की सबसे पुरानी और समृद्ध सहकारी समितियों में से एक सीसीएस का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए सीएमआरसी एवं श्रमिक संघों के बीच खींचतान होती है. हाल ही में देश के अन्य रेलवे के साथ चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में यूनियन मान्यता के लिए गुप्त मतदान हुआ था. इसमें कड़ी मशक्कत के बाद श्रमिक यूनियनों ने जीत हासिल की. इस जीत के तुरंत बाद एक और वोट सामने आया है. चुनाव के लिए नामांकन 27 एवं 28 जनवरी को होंगे. नामांकन पत्रों की जांच 30 जनवरी को होगी. 31 जनवरी को नामांकन पत्र वापसी के बाद अंतिम चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है