Loading election data...

सीओ ने की पल्स पोलिया अभियान व लेप्रोसी डिटेक्शन कैंप की समीक्षा

प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक सीओ किशोरी यादव की अध्यक्षता में हुई. सीओ ने पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के बारे में जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 10:09 PM

नाला. प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक सीओ किशोरी यादव की अध्यक्षता में हुई. सीओ ने पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. मौके पर डॉ रामकृष्ण बाबू ने लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन (एलसीडीसी) व पल्स पोलियो टीकाकरण के लिए अब तक की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी दी. बताया कि यह कार्यक्रम 24 अगस्त से 11 सितंबर तक चलाया जाना है. एलसीडीसी के लिए 315 टीम गठित की गयी है, जो घर घर जाकर सफेद दाग की पहचान करेंगे. सफेद दाग में सुनापन रहने पर उन्हें चिह्नित कर कैंप में लाया जायेगा. जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर वैसे व्यक्तियों को मुफ्त दवा उपलब्ध करायी जायेगी. पीड़ित व्यक्तियों को 500 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा. बताया कि वर्ष 2023 में 247 में 42 पॉजिटिव केस पाये गये थे. वहीं पल्स पोलियो टीकाकरण के बारे में बीपीएम जितेंद्र कुमार पप्पू ने बताया कि शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए 223 बूथ का गठन किया गया है. 446 वेक्सीनेटर को लगाया गया है. शून्य से पांच वर्ष तक के कुल 20618 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. बताया कि प्रथम दिन बूथ स्तर पर दवा पिलायी जायेगी. छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाने का निर्देशित किया गया है. कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की जा रही है. मौके पर फिल्ड मॉनिटर शिबधन हेंब्रम, बीटीटी प्रदीप कर, महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी, विभा सिन्हा आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version