डीएमओ ने अवैध रूप से 40 टन कोयला लदा ट्रक को किया जब्त

पश्चिम बंगाल पश्चिम वर्द्धमान जिले के बाराबनी थाना से दुमका की ओर जा रहे वाहनों में लगभग 40 टन कोयला लदा हुआ पाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 11:18 PM

नाला. डीएमओ दिलीप कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार एवं थाना प्रभारी सुदीप पांडेय ने संयुक्त रूप से नाला-दुमका मुख्य मार्ग पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान डब्ल्यूबी-37 ई/3128 नंबर का एक ट्रक जब्त किया. पश्चिम बंगाल पश्चिम वर्द्धमान जिले के बाराबनी थाना से दुमका की ओर जा रहे वाहनों में लगभग 40 टन कोयला लदा हुआ पाया गया. चालक से पूछताछ करने पर कोयला डस्ट लोड बताया है, लेकिन जांच करने पर कच्चा कोयला पाया गया. वहीं चालक की ओर से झरिया धनबाद का चालान दिखाया गया, जिस पर जिला खनन पदाधिकारी ने असंतोष जताया. इसी क्रम में ट्रक चालक एवं खलासी भाग खड़े हुए. कोयला लदे ट्रक को जब्त कर नाला थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. जानकारी हो कि नाला-दुमका मुख्य सड़क अवैध पासिंग का सेफ जोन बना हुआ है. पड़ोसी राज्य के माफिया फर्जी चालान लगाकर रात में गाड़ियों को पासिंग कराते हैं, जिस पर समय-समय पर जिला खनन पदाधिकारी की ओर से कार्रवाई की जाती है. डीएमओ दिलीप कुमार ने बताया कि उक्त चालान की जांच की जा रही है. चालान कोयला डस्ट का है, लेकिन ट्रक में कोयला लोड है. अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version