बाइक व चारपहिया में हुई टक्कर, तीन लोग जख्मी

गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:46 PM

नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर-मोहनपुर मोड़ के समीप बाइक और चारपहिया वाहन की हुई टक्कर में बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गये. घटना शनिवार अपराह्न चार बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार भैयाडीह गांव के युवक रोहित तुरी दो अन्य लोगों के साथ अपनी बाइक से घर आ रहे थे. इसी क्रम में मोहनपुर आदिवासी टोला के पास घुमावदार सड़क पर बाइक विपरीत दिशा से आ रहे चारपहिया की चपेट में आ गये. इस दुर्घटना में चारपहिया वाले लोगों को तो कुछ नहीं हुआ. परंतु बाइक सवार लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. रोहित के सिर में चोट है, जबकि दूसरे बाइक सवार का पैर टूट गया है. वहीं तीसरे व्यक्ति को भी चोट है. बताया जाता है कि जख्मी लोगों को पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से जामताड़ा इलाज के लिए भेजा है .इस घटना में चारपहिया वाहन का अगला हिस्सा डैमेज हुआ है. चारपहिया में सवार लोग ग्रामीणों के गुस्सा से बचने के लिए घटनास्थल से भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version