जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी विद्यालय में पिछले दिनों विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें रंगोली, दीया तथा कलश सजावट शामिल था. शनिवार को विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ डीडी भंडारी, निदेशक डॉ चंचल भंडारी व प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठता के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व मेडल देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर विद्यार्थी काफी उत्साहित दिखे. निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने बताया कि सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियां (सीसीए) बच्चों में व्यक्तित्व के सामंजस्यपूर्ण विकास को सुनिश्चित करती है. सीसीए औपचारिक शिक्षण अनुभवों का विस्तार है. डॉ भंडारी ने यह भी विश्वास दिलाया कि यह विद्यालय विद्यार्थियों के उन्नयन के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा. वहीं विद्यालय के मुख्य संरक्षक डॉ डीडी. भंडारी ने विद्यार्थियों को हौंसला बढ़ाया और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने सभी बच्चों को अप्रतिम प्रयासों और प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. मौके पर विजन-ई के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी, विद्यालय के शैक्षणिक प्रमुख दीपक कुमार मंडल, उप प्राचार्य लारेब खान, शिक्षक उत्पल मंडल, रोनित विश्वास, रूपम मंडल, अब्दुल रज्जाक, मुकेश कुमार, रिंकू घोष, निवास कुमार, सुजीत शाहा, दिशारी मुखर्जी, सुलेखा कुमारी, सोमा सरखेल, वरुण कुमार, तृषा दे, रिया माझी आदि थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है