जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में राखवन निवासी आशा कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादनी ने मधुपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी शिवकुमार राम एवं अन्य छह के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2016 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपीगण प्राय मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना करते रहते थे. दिसंबर 2024 में परिवादनी को मारपीट कर घर से बच्चों के साथ निकाल दिया है. यह भी आरोप लगाया है कि राखवन स्थित परिवादनी के मायके आकर झगड़ा झंझट कर मारपीट किया. जबरन परिवादनी से बच्चा छीन कर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है