जबरन धान काट लेने का परिवाद-पत्र दायर

न्यायिक दंडाधिकारी अमित अल्डा के न्यायालय में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लखियाबाद निवासी मिरूदी हांसदा ने एक परिवाद-पत्र दायर किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 7:20 PM

जामताड़ा कोर्ट. न्यायिक दंडाधिकारी अमित अल्डा के न्यायालय में बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लखियाबाद निवासी मिरूदी हांसदा ने एक परिवाद-पत्र दायर किया है. परिवादी ने बिंदापाथर थाना क्षेत्र के कुसुमडीहा निवासी शिवलाल किस्कू, छोटेलाल टुडू, रेखा हांसदा, जयप्रकाश टुडू, सुजीत मरांडी, प्रदीप टुडू, लाखीदु मुर्मू, नंदकिशोर टुडू के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 15 दिसंबर को आरोपियों ने जबरन उसके खेत से धान काट लिया है. गाली गलौज व मारपीट का वाद दायर जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरवा निवासी गीता देवी ने एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने गांव के ही राजू मंडल, किरण देवी, आनंद मंडल, जिरिया देवी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि 10 दिसंबर को आरोपियों ने हरवे हथियार लेकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की. सामान लूट लेने का आरोप लगाया है. दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज जामताड़ा कोर्ट. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिंडारी निवासी मोना कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. परिवादी ने दीपक दास, रीता देवी, सुमन देवी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उसकी शादी अप्रैल 2024 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपी 50000 रुपये दहेज की मांग करते थे. मांग पूरा नहीं होने पर परिवादनी के साथ मारपीट व प्रताड़ित करते थे. 12 दिसंबर को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version