11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारीरिक यातना देने का परिवाद पत्र दायर

न्यायिक दंडाधिकारी एसए हैरेंज के न्यायालय में मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुसबेदिया निवासी सुशीला सिन्हा ने एक परिवाद पत्र दायर किया है.

जामताड़ा कोर्ट. न्यायिक दंडाधिकारी एसए हैरेंज के न्यायालय में मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुसबेदिया निवासी सुशीला सिन्हा ने एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादिनी ने पटना के मीठापुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी विनिता कुमारी पर आरोप लगाया है कि उसका बेटा जिसकी शादी आरोपी के साथ हुई थी. आरोपी उसे हमेशा मानसिक एवं शारीरिक यातनाएं देती थी, जिसको लेकर परिवादिनी के बेटा ने कई बार शिकायत की थी. यह भी बताया कि उसकी जान को खतरा है. फिर अचानक एक दिन परिवादिनी का बेटा अपनी आरोपी पत्नी से तंग आकर खुद खुशी कर लिया. घर का सारा सामान लेकर चले जाने का आरोप लगाया है. न्यायालय में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज जामताड़ा कोर्ट. न्यायिक दंडाधिकारी एसए हैरेंज के न्यायालय में मिहिजाम थाना क्षेत्र के किरण कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादिनी ने पालोजोरी थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी गुनीवर हलधर एवं अन्य 9 के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उसकी शादी अप्रैल 2019 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपीगण 50 हजार रुपये की मांग करते थे. मांग नहीं पूरा होने पर उसे शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना करते थे. केरोसिन छिड़क कर मार डालने का भी प्रयास किया गया था. अंततः आरोपियों ने परिवादिनी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. है. दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकालने का आरोप जामताड़ा कोर्ट. अवर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में देवघर जिला के करौं थाना क्षेत्र के कमलकर निवासी शिवानी कुमारी ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है. परिवादिनी ने मनोहर तुरी, हीरालाल तुरी, कांति तुरी एवं हरहर तुरी के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2018 में हुई थी. शादी के बाद से आरोपीगण एक लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की मांग करते थे. मांग पूरा नहीं होने पर 2 वर्ष पूर्व आरोपीगण परिवादिनी को मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें