कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का परिवाद पत्र दायर
नारायणपुर के मुचियाडीह निवासी मजीना खातून ने दहेज प्रताड़ना का परिवाद पत्र दायर किया है.
जामताड़ा कोर्ट. अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में नारायणपुर के मुचियाडीह निवासी मजीना खातून ने दहेज प्रताड़ना का परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने गांव के ही तैयब अंसारी एवं अन्य चार के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उसकी शादी 2022 में हुई थी. शादी के बाद से पति और उसके ससुराल वाले एक बाइक की मांग करते थे. मांग नहीं पूरा होने पर 22 अगस्त 2024 को मारपीट कर छोटा बच्चा के साथ घर से निकाल देने और जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है. जबरन धान काटने का आरोप-पत्र दायर जामताड़ा कोर्ट. अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में नारायणपुर के नवाडीह निवासी रूपलाल सिंह ने एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने गांव के ही रशीद मियां एवं अन्य 12 के विरुद्ध आरोप लगाया है कि उनके खेत में लगाए गये धान को आरोपियों ने जबरन लाठी के बल पर 80 मन धान काट लिया. मना करने पर मारपीट एवं धमकी देने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है