न्यायालय में धोखाधड़ी का परिवाद-पत्र दायर
अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में नाला थाना क्षेत्र के मालडीहा निवासी विधान मल्लिक ने एक परिवाद पत्र दायर किया है.
जामताड़ा कोर्ट. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी जामताड़ा के न्यायालय में नाला थाना क्षेत्र के मालडीहा निवासी विधान मल्लिक ने एक परिवाद पत्र दायर किया है. परिवादी ने शाखा प्रबंधक एसबीआइ क्षेत्रीय व्यवयास कार्यालय दुमका एवं शाखा प्रबंधक एसबीआइ धनबाद, आरबीओ धनबाद प्रणव कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर आश्वासन दिया था कि बैंक के लिए मकान की आवश्यकता है. इसलिए आप मकान बनाकर बैंक को किराए पर दें. साथ ही नक्शा और पत्र से भी अवगत कराया था. इसी विश्वास पर परिवादी ने इधर-उधर से उधार लेकर मकान बनवाया. मकान बनने के बाद परिवादी ने कई बार इसकी सूचना आरोपियों को दी, परंतु अब तक आरोपियों की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे परिवादी तनाव में हैं. बुधुडीह गांव से बाइक चोरी जामताड़ा कोर्ट. जामताडा थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव के अमित मंडल के घर के बाहर से बाइक चोरी हो गयी है. बताया कि पीड़ित अमित मंडल बुधवार को बाजार से अपने घर बुधुडीह लौटे. वे बाइक को खड़ी कर घर में प्रवेश किये. थोड़ी देर बाद जब घर से बाहर आये तो उसके दरवाजे पर रखी बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद बाइक का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद जमताड़ा थाने में सूचना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है