आरके प्लस टू हाइस्कूल में नामांकन नहीं लेने की शिकायत
चौकुंदा गांव के छात्र-छात्राओं का आरके प्लस टू हाइस्कूल फतेहपुर में नामांकन नहीं लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने बीडीओ प्रेम कुमार दास को आवेदन सौंपा.
फतेहपुर. चौकुंदा गांव के छात्र-छात्राओं का आरके प्लस टू हाइस्कूल फतेहपुर में नामांकन नहीं लेने का मामला सामने आया है. इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने बीडीओ प्रेम कुमार दास को आवेदन सौंपा. आवेदन में चौकुंदा गांव के छात्र-छात्राओं का नामांकन आरके प्लस टू हाइस्कूल में नहीं लिये जाने की शिकाय की गयी है. उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि चौकुंदा के बच्चों का नामांकन उत्क्रमित उच्च विद्यालय तालपोखरिया में होगा. छात्र-छात्राओं को तालपोखरिया जाने में दिक्कत हो रही है. उच्च विद्यालय लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर है. रास्ता भी काफी खराब है. रास्ते में जंगल, झाड़ी एवं बीच-बीच में खाली जगह भी है, जहां शराबियों का अड्डा बना रहता है. छात्राओं के साथ छेड़खानी आदि हो सकती है, जबकि चौकुंदा से आरके प्लस टू उच्च विद्यालय फतेहपुर की दूरी लगभग 3 से 4 किलोमीटर है. चौकुंदा से फतेहपुर आने-जाने के लिए पक्की सड़क भी है. और बच्चे भी आने-जाने में सुरक्षित रहेंगे. छात्र-छात्राओं ने बीडीओ से आरके प्लस टू उच्च विद्यालय फतेहपुर में नामांकन की मंजूरी देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है