थाना प्रभारी से की गयी विद्यालय में चोरी होने की शिकायत

सहायक अध्यापक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नीलांबर मंडल के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:46 PM

विद्यासागर. सहायक अध्यापक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नीलांबर मंडल के नेतृत्व में करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. नीलांबर मंडल ने कहा कि करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में कुछ असामाजिक तत्व विद्यालयों को टारगेट बनाकर ताला तोड़कर पंखा, कुर्सी, बिजली के तार, बल्ब, बर्तन, चावल आदि चोरी कर ले रहे हैं. यह बहुत ही खेद जनक एवं निंदनीय है. इस पर अंकुश लगाया जाय. 30 अक्तूबर की रात्रि उत्क्रमित मध्य विद्यालय काशीटांड़ में करीब 15 मीटर बिजली का तार एवं कुछ बल्बों की चोरी कर ली गयी है, जो महज थाने से आधा किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर है. थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बातें कही. मौके पर परिमल मिश्रा, छोटेलाल मंडल, निर्मल हेंब्रम, बृजेश टुडू, गोविंद मंडल, सुरेश मंडल, कामदेव मंडल, जीवन सोरेन, महादेव मिस्त्री, सुबोध महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version