विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन गलत तरीके से करने की शिकायत
शैक्षणिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबनपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त एवं प्रखंड पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है.
नारायणपुर. शैक्षणिक अंचल अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबनपुर के ग्रामीणों ने उपायुक्त एवं प्रखंड पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हमारे गांव में एसएमसी गठन के दौरान घर अनियमित बरती गयी है. नियमों को तक में रखकर विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. ग्रामीण रेखा देवी, पारो देवी, उमापद सेन, सुनीता देवी, किरण कुमारी, गोविंद मंडल, विनोद कुमार समेत दर्जनों लोगों ने कहा है कि सात दिसंबर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबनपुर में एसएमसी गठन को लेकर सभा हुई. पर्यवेक्षक की मौजूदगी में विभागीय निर्देशों की अनदेखी कर समिति का गठन कर लिया गया. विगत कई वर्षों से एक ही व्यक्ति अध्यक्ष पद पर बने हुए हैं, जो कि नियम से बिल्कुल परे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पर्यवेक्षक ने पक्षपात करते हुए 10-12 वर्षों से अध्यक्ष पद पर रहे व्यक्ति को फिर से चयन कर दिया गया है. ग्रामीणों ने शिकायत में विभागीय जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है