नारायणपुर. नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एएनएम और सहिया साथी की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. बैठक में उन्होंने सहिया साथी से शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी, संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन आदि के कार्यों की समीक्षा की. संस्थागत प्रसव एवं परिवार नियोजन के कार्य को बढ़ावा देने का निर्देश दिया. उन्होंने सहिया साथी को कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उसका उपचार कराने के लिए कुपोषण उपचार केंद्र नारायणपुर भेजने का निर्देश दिया. साथ ही नियमित टीकाकरण में तेजी लाने को कहा. छुटे गर्भवतियों व बच्चों का ड्यू लिस्ट तैयार कर शिविर के माध्यम से पूर्ण टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. आंख से संबंधित दिक्कत वाले मरीजों को सोमवार एवं बुधवार को सीएचसी में नेत्र जांच कराने काे कहा. मौके पर डॉ केदार महतो, बीएम मुकेश कुमार, बीटीटी प्रजीत कुमार, सुनील यादव, सोनामुनी सोरेन, प्रतिभा कुमारी, नीलम तिवारी, नीतू देवी, गुड़िया देवी, गुड्डी देवी, सुमति कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है