24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वयस्क बीसीजी टीकाकरण के लिए हेड काउंट सर्वे करें पूरा : डीसी

समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा हुई.

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा हुई. इस अवसर पर नियमित टीकाकरण, मिजिल्स रुबेला, टीबी उन्मूलन, मातृत्व स्वास्थ्य के तहत प्रथम एवं चतुर्थ एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, बीसीजी कवरेज, परिवार नियोजन सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने निर्धारित लक्ष्य को स-समय प्राप्त करने का निर्देश दिया. चतुर्थ एएनसी चेकअप में विभिन्न ब्लॉकों में उपलब्धि कम रहने पर इसे बढ़ाने का निर्देश दिया. संस्थागत प्रसव को लेकर भी उन्होंने उचित दिशा निर्देश दिया. परिवार नियोजन में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की समीक्षा की. उन्होंने सभी पैरामीटर पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. वहीं नियमित टीकाकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने काे कहा. डीसी ने वयस्क टीकाकरण से जुड़े बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी ली. कहा कि वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को छह श्रेणियों में टीका लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों, 60 वर्ष और उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति व मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा. उन्होंने हेड काउंट सर्वे के बारे में भी जानकारी ली. बताया गया कि जुलाई 2024 से अभियान का शुभारंभ होगा जो 03 माह (जुलाई, अगस्त, सितंबर) तक चलेगा. बैठक में डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी ने सभी विषयों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, सीएस डॉ अभय प्रसाद, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, एमओआइसी डॉ नीलेश कुमार, एपिडेमेलॉजिस्ट डॉ अजीत दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें