पुरानी योजनाओं को पूर्ण कर अविलंब करें क्लोज : बीडीओ
नारायणपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी.
नारायणपुर. नारायणपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में मनरेगा से संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में पंचायत के रोजगार सेवक को कई दिशा-निर्देश दिए. बीडीओ ने कहा कि पुरानी योजना को क्लोज करें, जो भी योजना क्लोज करने में लापरवाही अपनायेंगे उन पर विभागीय कार्रवाई होगी. योजना स्थल पर योजना देखकर डिमांड करें. कहा कि मजदूरों में पेमेंट हो रहे हैं या नहीं दिक्कत हो तो सभी ऑपरेटर सुधारें. आवास योजना में डिमांड नहीं रुकना चाहिए उसे जल्द से जल्द पेमेंट भुगतान करें, ताकि आवास बनाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. मौके पर बीपीओ वाणीव्रत मित्रा, करुणा कुमारी मंडल, सभी जेइ रोजगार सेवक अनिल चौधरी, मेघलाल रजक, मजहर अंसारी, मो सुल्तान, इदरीश अंसारी, नागेंद्र मुर्मू, लखिंद्र हेंब्रम, अब्दुल मल्लिक आदि कर्मी मौजदू थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है