जिले में चौकीदारों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करें पूर्ण : डीसी

डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:20 PM

जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, चौकीदार नियुक्ति, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आदि की समीक्षा हुई. डीसी ने सरकार आपके द्वार शिविर में योजनावार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवेदन के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अवधि अब बढ़ गया है. यह 24 सितंबर तक चलेगा. वहीं 18 सितंबर को कुंडहित प्रखंड के धनुकडीह मैदान में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर विभिन्न विभागों को योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास, परिसंपत्ति वितरण, स्वीकृति पत्र वितरण आदि आदि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बताया कि 09 सितंबर तक कुल 49533 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 9028 आवेदन निष्पादित किया जा चुका है, जबकि 616 प्रक्रियाधीन एवं 39479 आवेदन लंबित है. वहीं जिले में चौकीदार नियुक्ति को लेकर चल रही प्रक्रिया की अद्यतन जानकारी लेते हुए तेजी लाने का निर्देश दिया. नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करें. वहीं अबुआ आवास योजना के लाभुकों को द्वितीय किस्त जल्द भुगतान करने को कहा. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दिया निर्देश जिले में 21 व 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को कदाचार मुक्त आयोजन कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिले में कुल 17 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित होगी. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएसओ कीर्ति बाला लकड़ा, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एजाज हुसैन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version