मनरेगा की अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कर शीघ्र करें क्लोज : बीडीओ
प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई.
नारायणपुर. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अबुआ आवास योजना के लक्ष्य पर काम करने पर चर्चा हुई. बीडीओ ने कहा कि हमें जो लक्ष्य दिया गया है उस पर काम करना है. वहीं मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि वैसी योजनाएं जो अपूर्ण है उसे शीघ्र पूर्ण कर क्लोज करें. पोटो हो खेल मैदान योजना महत्वपूर्ण है. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभाएं सामने आयेगी. रोजगार सेवक नियमित रूप से कौन सी योजनाएं अधूरी है उसे पूर्ण करने की दिशा में काम करें. प्रधानमंत्री आवास योजना में मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें. आंबेडकर आवास योजना शीघ्र पूर्ण करें. बकरी शेड, पशु शेड, डोभा, तालाब यदि योजना का भौतिक सत्यापन करते रहें. योजनाओं को पूर्ण करने में हम लोग बहुत पीछे हैं. इस पर विशेष ध्यान देना है. टोपाटांड़ पंचायत में 235 योजना अपूर्ण है. बागवानी योजना के लिए 700 एकड़ का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें अभी तक 297 एकड़ में ही काम हो रहा है. शेष पर काम करना है. अबुआ आवास 1299 का लक्ष्य दिया गया है. अभी तक 536 में ही कार्य हुआ है. शेष पर काम करना बाकी है. अबुआ आवास के पोर्टल पर जाति प्रमाण-पत्र अपलोड करें. मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, कुमार अनुराग, कनीय अभियंता जितेंद्र टुडू, कुंदन कुमार, सुमन पंडित, प्रशांत कुमार दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है