Loading election data...

वज्रगृह में चल रहे कार्यों को अविलंब पूर्ण करें: डीसी

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं. बुधवार को डीसी ने वज्रगृह व अन्य स्थलों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:33 PM

संवाददाता,

जामताड़ा

. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासनिक तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं. डीसी कुमुद सहाय, नाला विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अभिजित सिंह, जामताड़ा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक महिंदर पाल, पुलिस प्रेक्षक विवेक सिल सोनी और एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा स्थित मतगणना और वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वज्रगृह की तैयारियों का विस्तार से जायज़ा लिया. डीसी और प्रेक्षकों ने इवीएम के रख-रखाव, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का मूल्यांकन किया. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग, पेयजल, शौचालय जैसी सुविधाओं को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. अधिकारियों ने बज्रगृह में चल रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश भी जारी किया. इस अवसर पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान

जामताड़ा जिले में विधानसभा आम चुनाव के संदर्भ में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. विशेष रूप से उन मतदान केंद्रों पर जहां पिछले चुनाव में न्यूनतम मतदान प्रतिशत था, वहां मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इस अभियान के तहत बुधवार को जामताड़ा प्रखंड के श्रीरामपुर, नियाटांड़ और सरखेलडीह में मतदाताओं को जागरूक किया गया. जागरुकता कार्यक्रम में वीआर एलइडी स्क्रीन यंत्र से जुड़े जागरूकता वैन का उपयोग किया गया, जिसमें हेड माउंटेड डिस्प्ले वीआर बॉक्स के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये वीडियो को प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही पंपलेट के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व बताये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version