25 तक निर्माणाधीन नये थाना भवन करें पूर्ण : एसपी
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को हिरणपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया.
हिरणपुर. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को हिरणपुर में निर्माणाधीन थाना भवन का निरीक्षण किया. करोड़ों की लागत से बन रहे थाना भवन के सभी कक्ष का अवलोकन किया. वही चहारदीवारी सहित अन्य निर्माण का भी निरीक्षण किया. एसपी ने इस दौरान संबंधित कंपनी के अविनाश कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 25 जनवरी तक हर हाल में निर्माण कार्य को पूर्ण करें, जिससे कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण हो सके. उन्होंने कहा कि थाना प्रांगण में रखे हुए पत्थर धूल को भी हटा देना है. थाना प्रभारी रंजन कुमार से कहा कि पुराना थाना भवन काफी जर्जर स्थिति में है. नये भवन का निर्माण पूर्ण होने साथ ही पुराने जर्जर भवन को तोड़ देना है. बताते चले कि नये थाना भवन निर्माण को लेकर एसपी निरंतर अनुश्रवण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है