कुंडहित. अंचल सभागार में शुक्रवार को सीओ अमित किस्कू की अध्यक्षता में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों की बैठक हुई. बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची को संशोधित करने का निर्देश दिया गया. बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 20 अगस्त तक पूरा कर लें. इस दौरान छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोडने, 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को सूचीबद्ध करने को कहा. सूची में मौजूद ब्लैक एंड व्हाइट या खराब गुणवत्ता वाले फोटो को बदलने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है