कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने मंत्री को सौंपा चार सूत्री मांग-पत्र
आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, जामताड़ा इकाई ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी को चार सूत्री मांग-पत्र सौंपा.
जामताड़ा. झारखंड राज्य आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, जामताड़ा इकाई ने ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी को चार सूत्री मांग-पत्र सौंपा. संघ ने बताया कि झारखंड में आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ नाइंसाफी हो रहा है. चाहे वह मानदेय भुगतान का मामला हो या असुरक्षित नौकरी की. मंत्री ने आश्वस्त कराया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर खुर्शीद आलम, सुनील कुमार महतो, रौशन कुमार गुप्ता, राहुल दत्ता, मनोज मंडल, सुकुमार मंडल, किशोर सिंह, जगदीप तिवारी आदि थे. ये हैं मांगें : वित्त विभाग, झारखंड सरकार की ओर से कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए निर्धारित एकमुश्त राशि, डाटा एंट्री ऑपरेटरों को भी भुगतान करते हुए “समान कार्य के बदले समान वेतन ” का अधिकार दिया जाय. 60 वर्ष तक हमारी सेवा व नौकरी सुरक्षित की जाय. राज्य के सभी विभागों, कार्यालयों में वर्तमान में कार्यरत बल के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर का पद सृजित करते हुए स्वीकृत पद के विरुद्ध समायोजित किया जाय. एकमुश्त राशि, वेतन भुगतान एजेंसी के माध्यम से न किया जाय, बल्कि सीधे कार्यालय, विभाग स्तर से किया जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है