गोपालपुर में आयोजित हरिनाम संकीर्तन का समापन
बंगाल के कीर्तनिया ने भगवान श्रीकृष्ण की लाला का किया वर्णन
नाला. गोपालपुर गांव में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन कुंजविलास के साथ हुआ. बंगाल के बीरभूम जिले के गुरुनारायण दास, बोलपुर शांतिनिकेतन के रेडियो व दूरदर्शन शिल्पी कृष्णा मंडल चौधरी ने भगवान श्रीकृष्ण राधारानी के विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया. श्रोता से कहा कि जीव-जगत को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से श्रीकृष्ण ने बाल्य लीलाएं की. कलियुग में मोक्ष का एक मात्र उपाय हरि गुण कीर्तन, भजन साधन है. सच्चे मन भगवान के नाम का स्मरण करना चाहिए. कहा कि भगवान भक्त का कष्ट कभी नहीं सह पाते हैं. समर्पण भाव से उन्हें पुकारने पर भक्त की पुकार अवश्य सुनते हैं. लोग चिलचिलाती धूप की परवाह किए बिना भजन कीर्तन सुनने पहुंचे. अंत में महाप्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है