रथयात्रा मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने पर दिया जोर

रथयात्रा सह मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 12:09 AM

कुंडहित. थाना परिसर में शुक्रवार को रथयात्रा सह मेला को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बीडीओ जमाले राजा उपस्थित थे. बैठक में सात जुलाई रविवार को होने वाले रथ मेला के शांतिपूर्ण आयोजन पर चर्चा की गयी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विचार किया गया. मेले में छेड़खानी की घटनाओं पर नजर रखने, महिला पुलिस की तैनाती की मांग सदस्यों ने रखी. एसडीपीओ ने मेला आयोजन समिति के सदस्यों को रथयात्रा के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण में मेला संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी बनाए रखने की अपील की. कहा कि मेला के दौरान पुलिस बल की तैनाती एवं गश्ती की जाएगी. मौके पर इंस्पेक्टर मो फारूक, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल, मदनलाल डोकानिया, मानिक चंद्र लौह, गया प्रसाद चंद, पूर्णिमा धर, खिरोध सिंह, बिपद वरन खां, प्रदीप पोईतंडी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version