Loading election data...

प्रगति और विकास के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : वीरेंद्र मंडल

दुलाडीह नगर भवन में भाजपा की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का किया आयोजन. कार्यक्रम में लोगों को 8800002024 नंबर पर मिस कॉल करवा कर भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:08 AM

जामताड़ा. दुलाडीह नगर भवन में रविवार को भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें जामताड़ा, नाला और सारठ विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे राज्य में कमल खिलाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जामताड़ा नगर अध्यक्ष गौर बाउरी ने की. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वीरेन्द्र मंडल का स्वागत किया. उन्होंने कहा भाजपा को अपने कार्यकर्ताओं पर गर्व है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठित होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने और पार्टी की नीतियों एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. कहा कि भाजपा केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो देश की प्रगति और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. हमें सभी को साथ लेकर चलना है और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करना है. सम्मेलन में स्थानीय नेताओं ने भी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने का संदेश दिया. वीरेंद्र मंडल ने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए कहा कि पार्टी की नीति बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास है. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. सदस्यता अभियान में जामताड़ा से सबसे अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर हमलोग चल रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान वीरेंद्र मंडल ने हजारों कार्यकर्ताओं को मोबाइल नंबर 8800002024 पर मिस्ड कॉल करवा कर भाजपा की सदस्यता दिलायी. जामताड़ा नगर के सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने, सत्यापन करने और पन्ना प्रमुख बनाने के लिए निर्देशित किया. इससे पूर्व सम्मेलन के मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल एवं मंच पर मौजूद सभी अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच संचालन मुकेश पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व भाजपा जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रंजीत यादव ने किया. महासम्मेलन का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोमनाथ सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि महेंद्र मंडल, राजेश मंडल, पिंटू गुप्ता, संजय ओझा, श्यामल मंडल, रणजीत राणा, मुकेश यादव, गोवर्धन मंडल, अशोक मंडल, अल्पसंख्यक मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष जावेद अंसारी, सुशील पोद्दार, पिंटू नायक, सुनील बाउरी, अन्ना हरि पंडित, चंदन राउत, सीमांत महतो, अनीता शर्मा, श्याम सिंह, राजेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version