Loading election data...

कांग्रेस व झामुमो ने झारखंड में भ्रष्टाचार को दिया बढ़ावा और लूटा : अर्जुन मुंडा

मालडीहा स्थित मैदान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जनसभा की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:52 PM

फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र के मालडीहा स्थित मैदान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में जनसभा की. उन्होंने कहा कि लोकसभा का यह चुनाव देश का भविष्य तय करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक ओर जहां देश लगातार प्रगति कर रहा है. वहीं विपक्ष के नेताओं के यहां से करोड़ों रुपये बरामद हो रहे हैं. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर खनिज संपदा लूटने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने जनता से 400 पार जनादेश की अपील की और भाजपा के पक्ष में वोट भी मांगे. कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय हर लोग डरे हुए थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षित रखने के लिए सबको विश्वास दिलाया, कोई नहीं मरे, सबका चूल्हा जले, इसके लिए नरेंद्र मोदी ने सब कुछ दिया. इंडी गठबंधन के घटक दल झामुमो और कांग्रेस पर तीखा हमला किया. कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा का दंभ भरने वाली झामुमो किस कदर जमीन लूट रही है, यह सबों को पता चल चुका है. जमीन घोटाला मामले में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सलाखों के पीछे हैं. वर्तमान राज्य सरकार ने झारखंड को लूटखंड बना कर रखा है. वहीं अर्जुन मुंडा ने उपस्थित लोगों से रूबरू होते हुए सीता सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, राम सिंह यादव, प्रभाष हेंब्रम, प्रमोद गोस्वामी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version