23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस प्रत्याशी ने नारायणपुर में खोला चुनावी कार्यालय

नारायणपुर डाक बंगला मैदान के समीप सोमवार को कांग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय खोला गया.

नारायणपुर. नारायणपुर डाक बंगला मैदान के समीप सोमवार को कांग्रेस पार्टी का चुनावी कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी, झामुमो नेता अशोक मंडल, युवा नेता अशरफ आलम व मनोरथ मरांडी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर इरफान अंसारी ने कहा कि यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. हमने जनता के बीच विकास का काम किया है. हर लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है. कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल के प्रत्याशी आपके समक्ष वोट मांगने आएंगे. आप उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं करें. सम्मान के साथ उनकी बातों को सुने, लेकिन वोट किसे करना है यह आप भली भांति जानते हैं. राज्य में फिर से एक बार गठबंधन की सरकार बन रही है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री होंगे. हम लोग हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं. कहा इस बार हेमंत सोरेन से यह मांग करूंगा कि कल्पना सोरेन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाय. कल्पना सोरेन में राजनीतिक प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. मौके पर बीरबल अंसारी, आजाद अंसारी, लालू अंसारी, मोहम्मद नसीम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें