नाला. नाला के नतुनडीह स्थित मैदान में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जनसभा की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इससे पूर्व आपलोगों ने सांसदों को चुनकर संसद तक भेजा. लेकिन किसी ने भी इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं किया. कांग्रेस पार्टी देश के लिए नहीं, अपने स्वार्थ के लिए फैसला लेते आयी है. देश के लिए वोट करें. केंद्र सरकार की उपलब्धियाें को गिनाते हुए कहा कि कोरोना के समय देश के लोगों को बचाने कार्य किया तथा सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दिलायी गयी. 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है. वहीं किसानों को स्थिति सुदृढ़ करने के लिए डीबीटी के माध्यम से किसान सम्मान निधि दी जा रही है. संथाली भाषा को भाजपा ने आठवीं अनुसूची में शामिल किया. आजादी के बाद एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया गया. कहा कि झारखंड राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. एक चपरासी के घर से 35 करोड़ रुपये की राशि बरामद की गयी. मंत्री ने कहा आने वाले समय में प्रत्येक प्रखंड में एक-एक एकलव्य आवासीय विद्यालय खोला जाएगा. देश सर्वोपरि है और यह चुनाव देश का चुनाव है, इसलिए देश के लिए कमल फूल छाप पर वोट देने की अपील की. वहीं मंच पर पार्टी प्रत्याशी के उपस्थित नहीं रहने के कारण कार्यकर्ताओं में मायूसी छायी रही एवं चर्चा का विषय रहा. जनसभा का समय 2:30 बजे निर्धारित थी. लेकिन मौसम के कारण 1:25 बजे ही हेलीकॉप्टर से अर्जुन मुंडा कार्यक्रम स्थल पहुंचे. सभा स्थल पर बहुत कम भीड़ को देखते हुए सभा स्थल से किसी कार्यकर्ता के घर चले गए. पुनः निर्धारित समय 2:30 बजे मंच पहुंचे. मौके पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, माधव चंद्र महतो, पार्टी जिला अध्यक्ष सुमित शरण, जिप अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, कार्यसमिति सदस्य वीरेन्द्र मंडल, सुखमनी हेंब्रम, आदिवासी मोर्चा के दिलीप हेंब्रम, प्रसेनजीत घोष, सुभाष यादव, अभय कुमार सिंह, जीतेन राउत समेत भाजपा के कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है