कांग्रेस पार्टी ने शुरू की संविधान रक्षक अभियान

जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी "संविधान रक्षक अभियान " की शुरुआत की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:24 PM

जामताड़ा. देश के संविधान को कमजोर करने, सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र के प्रति भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता में कमी उजागर करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी “संविधान रक्षक अभियान ” की शुरुआत की. इस अभियान का शुभारंभ जामताड़ा जिला प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में किया गया. यह 60 दिवसीय अभियान पांच प्रमुख विषयों पर केंद्रित है, जिनमें से प्रत्येक विषय को 10 दिनों के दौरान उजागर किया जाएगा. जिला प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा द्वारा संविधान से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं जिले के सभी प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी, जिससे अभियान को प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु मंडल, मधुसदन चंद्रा, अजीत दुबे, इरशादुल हक आरसी, तनवीर आलम, बुलु चक्रवर्ती, जयप्रकाश तिवारी, कराली चरण सरखेल, दाऊद अंसारी, कय्यूम अंसारी, हरि बास्कीआदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version