जामताड़ा. झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर गुरुवार को जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर एआइसीसी कोऑर्डिनेटर बेला प्रसाद, विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर थे. गुलाम अहमद मीर ने भाजपा की संविधान विरोधी नीतियों पर करारा प्रहार किया. कहा कि भाजपा देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है और उनके गृह मंत्री अमित साह संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान कर रहे हैं. महात्मा गांधी के नेतृत्व को नकारना और देश की आजादी के संघर्ष को कमतर आंकना भाजपा की मानसिकता को उजागर करता है. मीर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, यदि वह संविधान का सम्मान करते हैं, तो गृह मंत्री अमित साह को तत्काल पद से हटाएं और देश की जनता से माफी मांगें. कांग्रेस पार्टी के “जय बापू, जय भीम, जय संविधान ” मिशन के तहत देशभर में भाजपा के असली चेहरे को उजागर करने और जनता को जागरूक करने का अभियान तेज किया जा रहा है. कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान, समानता और सामाजिक न्याय के पक्ष में खड़ी रही है और आगे भी यही उसकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस संघर्ष को मजबूती से आगे बढ़ाएं और जनता के बीच भाजपा की असलियत को उजागर करें. कहा कि कांग्रेस पार्टी का मिशन संविधान की रक्षा और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज को बुलंद करना है. इस मुहिम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी. उन्होंने भाजपा को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और इसकी रक्षा के लिए कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटेगी. बता दें कि कांग्रेस प्रभारी रांची से सोनारायठाड़ी के नान्हीडीह जाने के क्रम में जामताड़ा में रुके थे. मौके पर मंत्री डॉ इरफान अंसारी, जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय दुबे, प्रभु मंडल, मुक्ता मंडल, इरसाद उल हक आरसी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है