कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान को रौंदा है : डॉ अंजुला

बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को आपातकाल पर नागरिक संगोष्ठी हुई.

By Prabhat Khabar Print | June 25, 2024 11:39 PM

जामताड़ा. बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में मंगलवार को आपातकाल पर नागरिक संगोष्ठी हुई. मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेत्री डॉ अंजुला मुर्मू सम्मिलित हुई. संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण व सामूहिक वंदे मातरम गायन से हुआ. मौके पर डॉ अंजुला मुर्मू ने कहा कि आपातकाल में देश को जेलखाना बना दिया गया था. कांग्रेस ने आपातकाल में संविधान को रौंदा है. आपातकाल का विरोध करने वालों को प्रताड़ित किया गया था. भारत की जनता कांग्रेस की हरकतों को समझ चुकी है. वहीं जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि 25 जून 1975 का दिन इतिहास में आज भी काले अध्याय के रूप में हमलोग जानते है. कांग्रेस पार्टी इंदिरा गांधी के नेतृत्व में अपनी सत्ता को बचाने के लिए देश में आपातकाल लागू कर दिया. कांग्रेस में आपातकाल वाली मानसिकता आज भी मौजूद है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी कमलेश मंडल, चंदन राउत, मितेश साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version