कांग्रेस देश को धर्म-जाति के आधार पर विभाजन करना चाहती है : बाटुल
पूर्व मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने कुंडहित में की पत्रकार वार्ता
कुंडहित. पूर्व मंत्री सत्यानंद झा उर्फ बाटुल ने कुंडहित में बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि 60 दशकों से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और चुनाव जीतने का हथियार बना रही है. हम इसके खिलाफ लड़ रहे थे. 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का एजेंडा देश में सेट किया, जिसके बाद कांग्रेस लगातार पराजित हो रही है. परिवारवादी लोगों ने देश को लूटकर अपना इतना साम्राज्य बना लिया है. जनता का धन लूटना, देश को लूटना ही कांग्रेस अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझती है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि देश में बहुसंख्यक वाद का कोई जगह नहीं है. कांग्रेस पार्टी कहती है कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बैंक बिना किसी भेदभाव के अल्पसंख्यकों को संस्थागत ऋण प्रदान करे. चुनाव मेनिफेस्टो और उनके विचारों से साफ दिखाई देती है कि वे देश को धर्म जाति के आधार पर विभाजन करना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है