नारायणपुर. विधायक डॉ इरफान अंसारी के नेतृत्व में नारायणपुर में कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. सभी लोगों ने मिलकर कर केक काटा. विधायक ने कहा राहुल गांधी देश के गरीब, मजलूम, किसान, बेरोजगार की आवाज उठाने वाले नेता हैं. राहुल गांधी सही को सही और गलत को गलत बोलने की ताकत रखते हैं. हम उनके आरोग्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं. कहा कि राहुल गांधी अपने परिश्रम एवं संघर्षों के बूते देश दुनिया में अपनी पहचान बनाई है और वह जन-जन के नेता हैं. राहुल गांधी ने 10000 किलोमीटर पैदल चलकर पूरे भारत का भ्रमण कर लोगों को मोहब्बत का पैगाम दिया. संविधान की रक्षा का संकल्प लिया. इसी का नतीजा है कि आज पूरे भारत में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया. मौके पर कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है