संविधान की रक्षा को लेकर कांग्रेसियों की हुई बैठक
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष की अध्यक्षता में कुंडहित पार्टी कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई.
कुंडहित. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष की अध्यक्षता में कुंडहित पार्टी कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 26 दिसंबर से 26 जनवरी 2025 तक संविधान की रक्षा और इसके सिद्धांतों के प्रति पार्टी के समर्पण और जोर देने के लिए 60 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने का फैसला किया है. लक्षित अभियान, संविधान रक्षक अभियान पांच प्रमुख विषयों पर आयोजित किया जाना है, जो संविधान और समानता की लड़ाई, संविधान द्वारा गारंटी कृत आरक्षण की सुरक्षा, भेदभाव का उन्मूलन, गरीबों के संविधान के विरोध, पूंजीपति सरकार, लोकतंत्र और स्वतंत्रता को बचाएं सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. मौके पर प्रदेश महिला सचिव पूर्णिमा धर, फकरुद्दीन खान, रंजीत लायक, मो सरफुद्दीन, हसीमुद्दीन अंसारी, मकसूद अंसारी, दिलीप मजूमदार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है