11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों जयंती पर गांधी व शास्त्री को किया नमन

सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी.

कुंडहित. सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. प्रखंड कार्यालय, थाना परिसर, कांग्रेस कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मॉडर्न पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. जयंती पर प्रखंड कार्यालय, थाना सहित 15 पंचायत में स्वच्छता अभियान चलाया गाया. कुंडहित थाने में पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र घोष सहित कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने की संकल्प लिया. मौके पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक भजहरि मंडल, स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर मो रफीक हुसैन, कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा धर, अभय सिंह, मो सरफुद्दीन, फखरुद्दीन खान आदि थे. मिशन पब्लिक स्कूल में बच्चों को दिया गया पुरस्कार फतेहपुर. महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मिशन पब्लिक स्कूल फतेहपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. बतौर मुख्य अतिथि डॉ रबिन कुमार, प्रिंसिपल पवन मंडल, शोभा कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डॉ रबिन कुमार ने कहा कि आज के युग में भी गांधी के विचारों से हम दुनिया में परिवर्तन ला सकते हैं. गांधी का मानना था जो बदलाव दुनिया में देखना चाहते हैं, उसकी शुरुआत हमें खुद से करनी चाहिए. उन्होंने बच्चों को गांधी एवं शास्त्री के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. छात्रा अफीफा, पिंकी, ज्योति, राखी तथा प्रीति ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण में चंदन कुमार, अफीफा, देव, मानव, गणेश, सोमनाथ, श्रेयागनी, तन्मय पंडित आदि ने अपनी प्रस्तुति दी. मौके पर शालू, पूजा मंडल, पूजा मेहरिया, चम्पा कुमारी, शीतल, प्रिया खुशबू, निशा, रूम्पा, सोनामुनी आदि मौजूद थीं. जेजेएस डिग्री कॉलेज में मनी गांधी व शास्त्री की जयंती मिहिजाम. स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान के समापन पर जेजेएस डिग्री कॉलेज में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. महात्मा गांधी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर गांधी के विचारों को अमल में लाने की शपथ ली गयी. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि एनएसएस के वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय एवं नगर के अलग अलग स्थान पर साफ-सफाई का अभियान चलाया. तालाब की सफाई, स्वच्छ्ता रैली, निबंध प्रतियोगिता आदि के आयोजन में भागीदार बनकर स्वच्छता के प्रति संदेश लोगों को दिया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत यादव ने स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने पर जोर दिया. राष्ट्रीय योजना के वॉलिंटियर्स ने महाविद्यालय के आसपास साफ-सफाई अभियान भी चलाया. मौके पर सना इकबाल, अंशु कुमारी, विश्वजीत कुमार, सौरभ कुमार, मुस्कान कुमारी, राहुल कुमार गुप्ता, सगुप्ता नाज, ज्योति मुर्मू, खुशबू कुमारी, सीमा सिंह, आदित्य मुर्मू, स्वाति सोरेन, बबीता हेंब्रम मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें