कांग्रेसियों ने मौन रख कर पूर्व पीएम को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी.
कुंडहित. कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शोकसभा का आयोजन कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घोष के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय में एकजुट हुए कांग्रेसियों ने डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को भारत के लोग कभी भूल नहीं पाएंगे. डॉ सिंह कुशल प्रधानमंत्री, राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि वे विश्व विख्यात अर्थशास्त्री रहे. उनके निधन से देश के साथ-साथ पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर अभय सिंह, संदीप पैतंडी, फकीरूद्दीन खान, राणाउल हक, प्रसेनजीत चक्रवर्ती, आशीष सरकार, चंडीदास चक्रवर्ती, हासिमुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है