डोकीडीह में सामुदायिक भवन का निर्माण अधूरा, ग्रामीण लाभ से वंचित

नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जिस उद्देश्य से कई सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है उस उद्देश्य की पूर्ति ही नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:17 PM

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जिस उद्देश्य से कई सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है उस उद्देश्य की पूर्ति ही नहीं हो रही है. पंचायत के कई गांवों में नाम के लिए सामुदायिक भवनों का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन उसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा है. बतातें चलें कि एक दशक पूर्व डोकीडीह गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बगल स्थित जमीन में सामुदायिक भवन बनाया जाना था. छत ढलाई का कार्य ही पूर्ण किया जा चुका है. न ही भवन का जमीन बनी और ना ही प्लास्टर किया गया. यहां तक की खिड़की और दरवाजा भी नहीं लगाये गये हैं. इस भवन के बन जाने से इस मोहल्ले के लोगों को उम्मीद थी कि सामुदायिक भवनों का उपयोग वे अपने घरो में होने वाले कार्यक्रमों या फिर मोहल्ले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में करेंगे. सामुदायिक भवन अधर में लटक जाने के कारण उपयोग गांव के लोग नहीं कर पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version