नाला में अंतिम चरण में है दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण
सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से नाला नेताजी स्टेडियम में दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है.
नाला. सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से नाला नेताजी स्टेडियम में दुर्गा पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है. पंडाल का निर्माण भी अंतिम चरण में है. कमेटी के अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एवं सचिव संजीव ठाकुर ने बताया कि यहां पूजा 25 सालों से स्थानीय जन सहयोग से की जाती है. बताया कि पूजा कमेटी में 100 से अधिक सदस्य हैं महाषष्ठी के दिन से श्रद्धालुओं के लिए मंडप का पट खोल दिया जायेगा. अयोध्या में निर्मित राम मंदिर की तर्ज पर लगभग 80 फीट लंबा एवं 80 फीट चौड़ा भव्य पंडाल निर्माण महीनों पूर्व से जारी है. बारिश की वजह से पंडाल निर्माण में बांधा उत्पन्न होने के बावजूद तय समय में पंडाल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया. यहां वैष्णवी पूजा का विधान है. पूजा शांति पूर्वक मनाने एवं श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए मैदान की सफाई का कार्य किया जा रहा है. बताया कि पश्चिम बंगाल के नामचीन शिल्पी भव्य मूर्ति का निर्माण कर आधुनिक लाइटों एवं प्रतिमा को स्थापित करने में व्यस्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है