कुंडहित-तुलसीचक सड़क का निर्माण जल्द : डीसी

पिछले एक साल से ग्रामीण कार्य विभाग से निर्माणाधीन कुंडहित-तुलसीचक सड़क का निर्माण कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:56 PM

कुंडहित. पिछले एक साल से ग्रामीण कार्य विभाग से निर्माणाधीन कुंडहित-तुलसीचक सड़क का निर्माण कराया जायेगा. वहीं कार्य में कोताही पाए जाने पर संवेदक को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा. यह बातें उपायुक्त कुमुद सहाय ने सोमवार को कुंडहित में कही. कुंडहित के आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने के बाद उक्त लंबित सड़क से होकर पहुंचीं थी. उपायुक्त को स्थानीय पत्रकारों ने निर्माणाधीन सड़क की परेशानियों से अवगत कराया. डीसी ने कहा कि सड़क का त्वरित निर्माण सुनिश्चित कराया जायेगा. वहीं निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही पाए जाने पर संवेदक को ब्लैक लिस्ट कर नये संवेदक को लगाया जायेगा. गौरतलब है कि तकरीबन एक साल पहले दुमका सांसद और स्थानीय विधायक ने संयुक्त रूप से इस सड़क का शिलान्यास किया था. इसके बाद संवेदक द्वारा सड़क के कुछ हिस्से को खोद कर पत्थर बिछाया गया था और उसके बाद से कम बंद पड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version