दो आवासीय विद्यालयों में नये भवन का निर्माण जल्द : डीसी
कल्याण विभाग से संचालित दो आवासीय विद्यालयों के लिए जल्द ही नये व बड़े भवन का निर्माण कराया जायेगा.
कुंडहित. कल्याण विभाग से संचालित दो आवासीय विद्यालयों के लिए जल्द ही नये व बड़े भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर डीसी कुमुद सहाय ने कुंडहित के राजकीय अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला एवं अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय मध्य विद्यालय धेनुकडीह के भवन निर्माण को लेकर भूमि का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि कुंडहित में आवासीय विद्यालयों के बनने वाले भवन के लिए चयनित भूमि का अवलोकन किया. उपयुक्त स्थल का चयन किया गया है. प्रस्तावित स्थल के आसपास पहाड़िया समुदाय का गांव है, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को काफी सहूलियत होगी. कहा कि भूमि का प्रस्ताव आइटीडीए विभाग को सौंप दिया जायेगा. राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय प्राथमिक विद्यालय बाघाशोला का भवन जर्जर होने के कारण सिंह वाहिनी प्लस टू उच्च विद्यालय बालिका छात्रावास में स्थानांतरित किया गया है. सरकार की ओर से इस विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड कर दिया गया है. वहीं विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर प्रखंड के आसानलिया मौजा के दाग नंबर 480 पुराना पतित किस्म की 3 एकड़ जमीन चयनित किया गया है. वहीं अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका मध्य विद्यालय धेनुकडीह को भी उच्च विद्यालय के रूप में अपग्रेड कर दिया गया है. जिसके भवन निर्माण को लेकर विद्यालय के पीछे में मौजा धेनुकडीह दाग नंबर 1334 पुरातन पतित किस्म की एक एकड़ जमीन चयनित की गई है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद खवाड़े ने कहा अनुसूचित जनजाति बालिका आवासीय मध्य विद्यालय धेनुकडीह एवं अनुसूचित जनजाति बालक आवासीय प्राथमिक विद्यालय में 400 छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास बनाया जायेगा. मौके पर आइटीडीए निदेशक जुगनू मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, बीडीओ जमाले राजा, सीओ सीताराम महतो, शिक्षक मोहम्मद अजीज हुसैन, हल्का कर्मचारी अशरफी पूजहर, अंचल अमीन मोतीलाल हेंब्रम आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है